उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें ये ध्यान, निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मिलेगा होटल में कमरा

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसीलिए उत्तराखंड सरकार ने भी कुछ सख्त कदम उठाए हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया (Night curfew imposed in Uttarakhand) है. कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह के पालन हो इसके पुलिस-प्रशासन तैयार है. यहां के होटलों में अगर कमरा लेना है तो आपको कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

Mussoorie
कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त

By

Published : Dec 28, 2021, 1:50 PM IST

मसूरी/विकासनगर: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया (Night curfew imposed in Uttarakhand) है. साथ की कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन (new corona guideline in uttarakhand) भी जारी की है. नए साल पर पर्यटक कोरोना नियमों की धज्जियां न उड़ा सकें, इसके लिए पुलिस ने कमर कस (uttarakhand police strictly on corona guidelines) ली है. देहरादून और मसूरी में रात भर पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया.

अधिकारियों ने लोगों को किया जागरूक: कोरोना के मामले कम होने के बाद लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी थी. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सरकार की सख्ती के बाद पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है.

पढ़ें-जो लौट के घर ना आए: STH में 15 साल के अंदर 21 हजार से ज्यादा मरीजों ने तोड़ा दम !

ग्राउंड पर उतरे अधिकारी: सोमवार रात को एसडीएम मसूरी मनीष कुमार और एसपी ट्रैफिक आशीष ने ग्राउंड पर उतरकर हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने जहां लोगों को कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक किया तो वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की. अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना मास्क के कोई भी बाजार में नहीं घूमेगा. वहीं रात को 10 बजे के बाद कोई भी आयोजन नहीं होगा. सभी बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.

सर्टिफिकेट के बाद ही मिलेगा होटल में कमरा: एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर डबल डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. तभी उन्हें होटल में कमरा मिलेगा. अगर होटल संचालकों ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन ने मसूरी होटल एसोसिएशन और मसूरी होटल एसोसिएशन समेत अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की.

पढ़ें-उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

नए साल पर ट्रैफिक प्लान: एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल, सीपीयू और ट्रैफिक को लेकर पूर्व में मसूरी में तैनात पुलिस अधिकारियों को भी नए साल के लिए मसूरी में नियुक्त किया गया है, जिससे कि मसूरी में किसी प्रकार की यातायात की समस्या ना हो. मसूरी माल रोड पर किसी भी तरह का वाहन प्रतिबंधित रहेगा. उम्मीद है कि इस बार यातायात प्लान 100 प्रतिशत सफल रहेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क के किनारे वाहन खड़ा न करें.

चकराता पुलिस ने भी बैठक: कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर चकरात में भी पुलिस ने होटल व्यापारियों के साथ बैठक की. चकराता थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार भाटी ने कहा कि चकराता में पर्यटकों के आगमन को लेकर होटल कारोबारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया है कि सरकार ने कोरोना को लेकर जो एसओपी जारी की है, उसका पालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details