उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

47 साल पहले मसूरी से दिल्ली तक हुई थी एशिया की सबसे लंबी रोलर स्केटिंग, वर्षगांठ लताजी को समर्पित - Mussoorie latest news

मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने 1975 में अपने चार दोस्तों के साथ मसूरी से दिल्ली तक का करीब 320 किलोमीटर का सफर रोलर स्केटिंग से 5 दिनों के अंदर तय किया था. ये एशिया की सबसे लंबी रोलर स्केटिंग थी. ईटीवी भारत से गोपाल भारद्वाज ने बातचीत की और अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने लता मंगेशकर को इस ऐतिहासिक रोलर स्केटिंग की वर्षगांठ समर्पित की है.

Roller Skating
मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज

By

Published : Feb 16, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 1:07 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी का इतिहास काफी समृद्ध है, जिसकी तस्दीक खुद लोग करते दिखाई देते हैं. यहां हम मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज की बात कर रहे हैं. उन्होंने 1975 में अपने चार दोस्तों के साथ मसूरी से दिल्ली तक का करीब 320 किलोमीटर का सफर रोलर स्केटिंग से 5 दिनों के अंदर तय किया था. गोपाल भारद्वाज इस दिन को हमेशा कुछ खास लोगों को डेडिकेट करते हैं. इस बार उन्होंने मशहूर गायिका लता मंगेशकर को ये दिन समर्पित किया है.

लता मंगेशकर की याद में: मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने कहा कि लता मंगेशकर पूरी दुनिया में अनमोल गायिका थीं. उनकी भरपाई कोई भी नहीं कर सकता है और न ही इस दुनिया में उनका कोई मुकाबला कर सकता है. आज भी उनके गाए हुए गीत लोगों को बहुत पसंद हैं. उनके गीत मन को सुकून देते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक लता मंगेशकर इस दुनिया से चली गई हों लेकिन उनके गीत उनके स्वर हमेशा-हमेशा के लिए अमर हैं.

मसूरी से दिल्ली तक हुई थी एशिया की सबसे लंबी रोलर स्केटिंग.

बता दें कि, गोपाल भारद्वाज कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हो गए थे. वह 10 दिनों तक मैक्स अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझते रहे. लेकिन उनके हौसले और दृढ़ इच्छा शक्ति से उन्होंने कोरोना को मात दी और एक बार फिर स्केटिंग करते हुए नजर आए.

जब पहली बार दिल्ली पहुंचे गोपाल भारद्वाज: गोपाल भारद्वाज ने बताया कि 1975 में वह अपने चार दोस्तों के साथ मसूरी से लोहे से बनी हुई रोलर स्केट्स के माध्यम से करीब 320 किलोमीटर दूर दिल्ली गए थे. वह पांचवें दिन दिल्ली पहुंचे थे. वह उनका पहला दिन था जब रोलर स्केट से उनके द्वारा भारत की राजधानी में पहली बार प्रवेश किया गया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में प्रवेश होने पर उनका दिल्ली पुलिस और रोलर स्केटिंग फेडरेशन के लोगों ने भव्य स्वागत किया था. वहीं कोका कोला कंपनी द्वारा ₹50 का प्रत्येक प्रतिभागी को इनाम भी दिया गया था. इसके बाद उनका दूरदर्शन में इंटरव्यू भी हुआ था, जो उनके लिए काफी यादगार रहा. उन्होंने कहा कि उस समय पर दूरदर्शन हुआ करता था. ऐसे में दूरदर्शन में इंटरव्यू होना एक बहुत बड़ी बात थी.

मसूरी से दिल्ली गए पांच स्केटर्स: गोपाल भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान में अत्यंत आधुनिक स्केट्स उपलब्ध हैं. लेकिन बीती 70 की सदी में ऐसी सुविधा नहीं थी. तब खिलाड़ी लोहे के पहिए वाले स्केट्स का इस्तेमाल करते थे. 1975 में मसूरी के पांच युवा स्केटर्स ने मसूरी से दिल्ली तक की 320 किमी की दूरी रोलर स्केटिंग करते हुए तय करने की ठानी थी. फिगर स्केटिंग में तीन बार के नेशनल चौंपियन रहे मसूरी के अशोक पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में मसूरी के संगारा सिंह, आनंद मिश्रा, गुरुदर्शन सिंह जायसवाल, गुरुचरण सिंह होरा और गोपाल भारद्वाज 14 फरवरी 1975 को मसूरी से दिल्ली की रोलर स्केटिंग यात्रा पर निकले. उनकी यह यात्रा देहरादून, रुड़की, मुजफ्फरनगर और मेरठ होते हुए 18 फरवरी 1975 को राजधानी दिल्ली पहुंचकर संपन्न हुई थी. तब यूरोपीय देशों में ही इस प्रकार के इवेंट हुआ करते थे. एशिया में सड़क से इतनी लंबी दूरी की स्केटिंग की यह पहली यात्रा थी.

पढ़ें:यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर बोले CM धामी, 'पहला राज्य होगा उत्तराखंड, ऐसे करेंगे लागू'

गोपाल भारद्वाज ने याद किए पुराने दिन:गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली के तत्कालीन उप राज्यपाल डॉ. कृष्ण चंद्र स्वयं पांचों स्केटर्स के स्वागत को मौजूद थे. उन दिनों लोहे के पहिये वाले स्केट्स होते थे और हर एक किमी स्केटिंग करने के बाद स्केट्स के पहिए बदलने पड़ते थे. वहीं कई बार उनके और उनके साथियों द्वारा तीन पहिए पर कई किलामीटर तक यात्रा जारी रखी गई. मसूरी से स्केट्स पर यात्रा शुरू करने के बाद जब वह देहरादून पहुंचे तो राजपुर रोड पर विजय लक्ष्मी पंडित ने खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की थी. इसके बाद वे आगे के सफर पर रवाना हुए. पहले दिन देहरादून, दूसरे दिन रुड़की, तीसरे दिन मुजफ्फरनगर और चौथे दिन मेरठ में उन्होंने यात्रा पूरी की. पांचवें दिन दिल्ली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

पढ़ें:देहरादून में आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पार्षद और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज

मसूरी से अमृतसर तक भी की स्केटिंग: गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि इस अभियान से उत्साहित होकर टीम के सदस्यों ने मसूरी से अमृतसर की 490 किमी की दूरी रोलर स्केट्स से तय करने की ठानी. नौ दिसंबर 1975 को मसूरी के दस स्केटर्स सड़क मार्ग से अमृतसर के लिए रवाना हुए और 490 किमी की दूरी तय कर 17 दिसंबर 1975 को अमृतसर पहुंचे. इस टीम में आनंद मिश्रा, जसकिरण सिंह, सूरत सिंह रावत, अजय मार्क, संगारा सिंह, गुरुदर्शन सिंह, गुरचरण सिंह होरा, लखबीर सिंह, जसविंदर सिंह और वह स्वयं शामिल थे.

सरकार ने नहीं दिया उतना सम्मान: उन्होंने बताया कि 1975 में रोलर स्केट्स से यात्रा करने वाले आनंद मिश्रा, गुरुदर्शन सिंह जायसवाल, गुरुचरण सिंह होरा अब इस दुनिया में नहीं हैं. संगारा सिंह और वह अभी जीवित हैं. लेकिन आज तक किसी भी स्केटर्स को सरकार की ओर से न तो कोई सम्मान मिला और न मदद की. इसी का नतीजा है कि मसूरी में रोलर स्केटिंग और रोलर हॉकी दम तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि रोलर स्केटिंग और रोलर हॉकी में पहाड़ों की रानी मसूरी का स्वर्णिम इतिहास रहा है. वर्ष 1880 से लेकर वर्ष 1970 तक मसूरी के स्केटिंग रिंक हॉल को एशिया के सबसे पुराने और बड़े स्केटिंग रिंक होने का गौरव हासिल था. 20वीं सदी में वर्ष 1981 से वर्ष 1990 के बीच रोलर स्केटिंग-रोलर हॉकी और मसूरी एक-दूसरे के पूरक हुआ करते थे.

इस अवधि में अक्टूबर का महीना मसूरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हुआ करता था. यहां प्रतिवर्ष होने वाली ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में देशभर के जाने-माने स्केटर जुटते थे. इस दौरान खिलाड़ी अपनी कलात्मक और स्पीड स्केटिंग के साथ ही रोलर हॉकी को प्रदर्शित करते थे.

Last Updated : Feb 16, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details