नई दिल्ली/देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम का फोकस रोहित की पत्नी अपूर्वा पर था. यही वजह है कि क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा के नाखूनों और बालों के नमूने लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे थे. इसके अलावा घर में रहने वाले दो नौकरों के नाखूनों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं, अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अपूर्वा ने अपना गुनाह कबूल लिया है.
रोहित शेखर मर्डर केस: एडवोकेट पत्नी अपूर्वा अरेस्ट, गुनाह कबूला
2019-04-24 11:08:02
रोहित शेखर मर्डर केस: एडवोकेट पत्नी अपूर्वा अरेस्ट, गुनाह कबूला
ये गिरफ्तारी अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है. इस हत्याकांड को लेकर बीते पांच दिन से पूछताछ चल रही थी. पुलिस मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जानकारी के मुताबिक बीते 16 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे रोहित शेखर को एंबुलेंस के जरिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनकी नाक से खून निकल रहा था. वहीं, गले पर भी निशान थे. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि मुंह एवं गला दबाकर रोहित की हत्या की गई है. रोहित के गले की हड्डी भी टूटी हुई थी. इसके बाद डिफेंस कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी छानबीन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई.
रोहित की मां उज्जवला ने बताया पति से अपूर्वा की रहती थी अनबन
इस मामले में रोहित शेखर की मां उज्जवला शर्मा ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि शादी के बाद से लगातार रोहित शेखर से अपूर्वा झगड़ा करती थी. वही, घर के नौकर ने पुलिस को बताया कि दोनों पिछले कुछ समय से अलग-अलग कमरे में सोते थे. दोनों के बीच कई बार घर में भी झगड़े होते रहते थे. बीते 15 अप्रैल को उत्तराखंड से लौटते समय रोहित शेखर ने अपनी महिला दोस्त के साथ शराब पी थी. इस बात को लेकर उनके बीच बहस हुई थी. यह माना जा रहा है कि इसी के चलते अपूर्वा ने रोहित की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में जल्द ही कुछ अन्य खुलासे कर सकती है.
बता दें कि अपूर्वा और रोहित शेखर की शादी बीते साल 12 मई को दिल्ली के अशोका होटल में हुई थी. इस समारोह में राजनीति, समाज और कॉरपोरेट वर्ल्ड की नामी-गिरामी शख्सियतें शामिल हुईं थी. इससे एक महीने पहले अप्रैल में दोनों ने सगाई की थी. बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते अपूर्वा की मुलाकात रोहित शेखर से हुई और फिर शुरू हुई उनकी लव स्टोरी जो शादी के बाद हेट स्टोरी में बदल गई.