उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्षों से सेंधा नमक का व्यापार कर रहा गुप्ता परिवार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार - लेटेस्ट न्यूज

पाकिस्तान से आने वाले सेंधा नमक का कारोबार देहरादून का गुप्ता परिवार आज भी पारिवारिक विरासत के रूप में चला रहा है. 1917 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान शुरू किये गए इस कारोबार को भारत पाकिस्तान के रिश्तों की खटास भी कम नहीं कर पाई.

पाकिस्तान के सेंधा नमक का राजधानी में व्यापार.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:25 AM IST

देहरादून: साल 1917 में ब्रिटिश शासन काल के दौरान राजधानी के हनुमान चौक स्थित बाजार में गुप्ता परिवार प्राकृतिक सेंधा नमक का व्यापार करता आ रहा है. वहीं, व्यापार से जुड़ा देहरादून का ये गुप्ता परिवार आज भी इस काम को भारत-पाक नमक वाले रिश्ते के साथ जोड़कर कारोबार कर रहे हैं. 102 साल पहले जब नमक का कारोबार शुरू हुआ था. तब भारत और पाकिस्तान देश का बंटवारा नहीं हुआ था, लेकिन मुल्क का बंटवारा होने के बावजूद भी पाकिस्तान की खानों से प्राकृतिक सेंधा नमक हिंदुस्तान आता रहता है.

पाकिस्तान के सेंधा नमक का राजधानी में व्यापार.

उधर, नमक के इस कारोबार को पूर्वजों की याद के रूप में चलाने वाले गुप्ता परिवार के वर्तमान में बड़े-बड़े व्यापार चल रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद वो अंग्रेजी हुकूमत के दौरान शुरू किए गए सेंधा नमक और पुराने आयुर्वेदिक सामान के व्यापार को जनसेवा के रूप में चलाते आ रहे हैं.

कारोबार से जुड़े तीसरी पीड़ी के रविंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके दादा गणपत राय साल 1917 में हरियाणा के करनाल से देहरादून पहुंचे. उन्होंने हनुमान चौक के सबसे पुराने बाजार में आकर पाकिस्तान से आने वाले सेंधा नमक का व्यापार शुरू किया. उसके बाद उनके पिता राजेंद्र प्रकाश 80 साल की उम्र तक सेंधा नमक जैसे पुरानी खाद्य सामग्रियों की व्यापार से जुड़े रहे. आज पिता के दुनिया से जाने के बाद रविंद्र गुप्ता सेंधा नमक जैसे ठोस खाद्य वस्तुओं को सिर्फ अपने पूर्वजों के व्यापारिक रिश्तो को संजोए रखने के लिए प्रतिदिन कुछ समय के लिए चलाते हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी भूल गई पार्टी की टैग लाइन, चुनिंदा पर ही लागू है 'एक व्यक्ति एक पद' का फार्मूला

25 पैसे नमक की कीमत आज 25 रुपये से अधिक
आज के दौर में आम नमक की जगह सेंधा नमक अधिक स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण काफी चलन में आ गया है. ऐसे में इसकी कीमत भी पहले से काफी बढ़ गई है. नमक के कारोबार को महज विरासत के रूप में आगे ले जाने वाले रविंद्र गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की खानों से आने वाले नमक की कीमत जो पहले 25 पैसे प्रति किलो होती थी. उसकी मार्केट डिमांड को देखते हुए आज इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो से अधिक है.

ये भी पढ़ें:लक्ष्मण झूला पुल बंद होने से राम झूला पर बढ़ा भार, हर पल मंडरा रहा खतरा

पाकिस्तान के सेंधा नमक में नशा तस्करी के चलते बढ़ी कीमत
रविंद्र गुप्ता के अनुसार, पाकिस्तान से आने वाले सेंधा नमक के ठोस टुकड़ों के बीच पाकिस्तान बॉर्डर से अमृतसर के रास्ते हेरोइन जैसे नशीली पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जिस कारण भारत सरकार ने पाकिस्तान के सेंधा नमक पर 245 प्रतिशत से अधिक का टैक्स लगा दिया. सेंधा नमक में 84 मिनरल्स और प्राकृतिक नमक होने के चलते ये स्वास्थ्य वर्धक के रूप में काफी चलन में आ रहा है.

व्यापारी रविंद्र गुप्ता ने बताया कि आज सरहद पार से आने वाले हींग की कीमत भी 20 हजार रुपये प्रति किलो हो चुकी है. इसके अलावा सफेद और लाल रंग की फिटकरी सहित अन्य तरह की प्राकृतिक आयुर्वेदिक दवाओं की भी वर्तमान में डिमांड बढ़ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details