उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Robotic surgery in Uttarakhand: 2024 तक प्रदेश में शुरू हो जाएगी रोबोटिक सर्जरी, जानिए सरकार की रणनीति - Robotic surgery in Uttarakhand

जल्द ही उत्तराखंड में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होने वाली है. रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत दून मेडिकल कॉलेज से होगी. इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है.

Robotic surgery in Uttarakhand
2024 तक प्रदेश में शुरू हो जाएगी रोबोटिक सर्जरी

By

Published : Mar 2, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 4:24 PM IST

2024 तक प्रदेश में शुरू हो जाएगी रोबोटिक सर्जरी

देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में अब रोबोट्स के माध्यम से सर्जरी की जाएगी. जटिल से जटिल सर्जरी को अब रोबोट के जरिए आसानी से किया जा सकेगा. पहले चरण में दून मेडिकल कॉलेज में इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. लिहाजा प्रस्ताव तैयार होने के बाद स्वास्थ्य निदेशालय के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद रोबोटिक सर्जरी के लिए रोबोट खरीदा जाएगा.

एडवांस टेक्नोलॉजी के रोबोट की कीमत करोड़ों रुपए हैं, लिहाजा, पहले चरण के तहत अभी फिलहाल दून मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की शुरुवात की जाएगी. इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने प्रस्ताव तैयार करने की कवायद में जुट गए हैं.

पढ़ें-Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !

रोबोटिक सर्जरी से करीब 150 से ज्यादा तरह की सर्जरी की जा सकेगी. जिसमे मुख्य रूप से कैंसर, यूरोलॉजिकल और जनरल सर्जरी के लिए रोबोटिक सर्जरी बेहतर साबित होगी. इसके अलावा हर्निया, प्रोस्टेट, कैंसर ट्यूमर एवं सेल्स रिमूवल, बेरिएट्रिक सर्जरी, कोलोरेक्टल सर्जरी, एक्लेजिया कार्डिया समेत तमाम सर्जरी शामिल है. इससे मामूली छेद करके बड़ी से बड़ी सर्जरी को किया जा सकता है. इससे मरीज को दर्द भी कम होता है और खून भी कम बहता है.

पढ़ें-Dhan Singh Rawat का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

रोबोटिक सर्जरी पर बोलते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए अधिकारियों और विभाग को कहा गया है. उम्मीद है कि 2023 के अंत तक या फिर 2024 की शुरुवात में इसपर काम शुरू हो जायेगा. जल्द ही राज्य में इसकी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.

Last Updated : Mar 2, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details