उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: व्यापारी से लूट के बाद जागी पुलिस, व्यापारियों को दी जाएगी सुरक्षा

प्रेम नगर बाजार में व्यापारी की दुकान से हुई 65 लाख के लूट कांड के बाद पुलिस सतर्क होती नजर आ रही है. इसके चलते त्योहारी दिनों में व्यापारियों को मुफ्त पुलिस सुरक्षा दी जा रही है.

लूटकांड से पुलिस हुई सतर्क.

By

Published : Oct 8, 2019, 1:04 PM IST

देहरादून:त्योहार के सीजन में सर्राफा व्यापारियों के बड़े लेन-देन व बैंक ट्रांजेक्शन जैसे अन्य विषयों पर धन की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. दरअसल, सोमवार को प्रेमनगर बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने एक सर्राफा व्यापारी पर जबरदस्त फायरिंग कर दुकान से 65 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शूरू की. वहीं, देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जिले के कारोबारियों से आग्रह किया कि त्योहारी माहौल के दौरान बिक्री या अन्य तरह के कैश की सुरक्षा के मद्देनजर वह पुलिस से अतिरिक्त सिक्योरिटी की मदद ले सकते हैं. बता दें कि व्यापारियों को दी जाने वाली पुलिस सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

लूटकांड से पुलिस हुई सतर्क.

यह भी पढ़ें:बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो नहीं लगाने पर BJP विधायक देशराज ने दी FIR करवाने की धमकी

एसएसपी दून के मुताबिक अधिकांश लूट, डकैती जैसी वारदातों में बदमाश व्यापारी की गोपनीय जानकारी लेकर वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि पहले की घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों को सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है. वहीं, सोमवार को प्रेमनगर बाजार में हुई सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट मामले की जांच-पड़ताल में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने खुद कमान संभाल ली है. घटना के बाद देर रात तक उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों से बैठक करते हुए त्योहारी दिनों में अतिरिक्त सुरक्षा व चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं.

प्रेम नगर लूट कांड मामले में देहरादून एसएसपी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी देहात परविंदर डोभाल सहित एसओजी की कुल 8 टीमों को केस वर्कआउट के लिए टास्क दिया है. ऐसे में सभी पुलिस टीमों को शिमला, बाईपास, नयागांव, सहसपुर, बड़ों वाला, क्लेमेंट टाउन पटेल नगर, दिल्ली सहारनपुर रोड वाले सभी इलाकों में तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर गहन छानबीन में लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:देहरादून: ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े बड़ी लूट, 2 किलो सोना और लाखों की नकदी लूटकर भागे नकाबपोश

वहीं, सर्राफा व्यापारी की दुकान से कुछ कदम आगे को-ऑपरेटिव बैंक में लगे कैमरे में लूट की ये वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे की बाइक लाल रंग की पल्सर नजर आ रही हैं. पुलिस इसी फुटेज के साथ अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details