उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु के घर पर लूट, हथियार बंद बदमाशों ने दिया अंजाम

बदमाशों की तलाश में शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. फिलहाल पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Sep 23, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 4:23 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुरुकुल गांव में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर बदमाशों ने देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरपी ईश्ववरन के बेटे अभिमन्यु ईश्ववरन पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान है. हालांकि वारदात को वक्त को घर पर नहीं थे.

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरन अपनी पत्नी के साथ घर पर ही भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच चल रहा टी-20 मैच देख रहे थे. तभी हथियारों के साथ चार बदमाश ईश्ववरन के घर में घुसे. बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों को गन प्वाइंट पर लिया. उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए.

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के घर लूट.

पढ़ें- जहरीली शराब कांडः स्थानीय लोगों ने बताया अबतक हो चुकी है आठ की मौत

इस बाद बदमाशों ने आरपी ईश्ववरन और उनकी पत्नी को भी बंदूक की नोक पर बंधक बनाया. दोनों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने पूरे घर में लूटपाट की. बदमाश घर से नकदी, विदेश करेंसी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए. बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गए है.

मामले की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात को नाकाबंदी शुरू कर दी थी. बदमाशों की तलाश में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

आरपी ईश्वरन ने पुलिस की बताया कि उनके साथ मारपीट और सामान लूटने के दौरान चार बदमाशों में से एक बदमाश तेलुगु भाषा में उसके साथ बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वह उसकी बात पूरी तरह से समझ नहीं पाए..

Last Updated : Sep 23, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details