उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, फिर लूटे लाखों के जेवरात और नगदी

लक्सर में बदमाशों ने पुलिस को नाकों चने चबवा दिए हैं. इधर पुलिस एक मामले का खुलासा करती है, उधर बदमाश कोई दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते थे. कल पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के घर हुई लूट का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में हथियार के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया गया है. जहां बदमाश लाखों की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.

Haridwar Robbery case
हरिद्वार में लूट

By

Published : Dec 7, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:21 PM IST

हरिद्वार/लक्सर: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव (Dhanpur Village Robbery) का है. यहां बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर पहले तमंचे की नोक पर उसे बंधक बनाया और लाखों के जेवरात व नगदी लूट ली. जिस घर में लूटपाट की गई है, उसी घर में कुछ दिनों बाद शादी होनी है.

जानकारी के मुताबिक, बीती सोमवार की देर रात करीब 12 बजे एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मासूम अली पुत्र रशीद अली निवासी धनपुरा को परिवार समेत घर में बंधक (Robbery at businessman house) बना लिया. जिसके बदमाश लाखों रुपए के जेवरात और 3 लाख की नकदी लूट कर ले गए. इतना ही नहीं नकाबपोश बदमाश घर के अंदर परिवार को बंद कर फरार हो गए.

हरिद्वार में परिवार को बंधक बनाकर लूट.

ये भी पढ़ेंःMLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और Audio वायरल, दे रहे हड्डियां तोड़ने की धमकी

इस घटना के बाद जैसे तैसे परिवार के एक व्यक्ति ने गेट खोला और घटना की जानकारी (Haridwar Robbery case) फेरूपुर पुलिस चौकी को दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी कारोबारी के घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. हरिद्वार एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने एसओजी को ये केस दिया है.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में व्यापारी नेता की गोली लगने से मौत, पुलिस ने मृतक के दोस्तों को हिरासत में लिया

इस वारदात के बाद कारोबारी का पूरा परिवार डरा हुआ है. वहीं, मासूम अली की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिन पर पीड़ित परिवार ने शक जताया है. साथ ही पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि परिवार के किसी सदस्य ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details