उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में लूट का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद - विकासनगर पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद

विकासनगर पुलिस ने 4 जनवरी को हुई लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Robbery accused arrested in Vikasnagar
विकासनगर में लूट का आरोपी गिरफ्तार,

By

Published : Jan 6, 2021, 6:04 PM IST

विकासनगर: बीती 4 जनवरी को दली गांव के रहने वाले संजय से चकराता में नकदी और मोबाइल की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से लूट का मोबाइल और नकदी भी बरामद कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

बता दें कि 4 जनवरी को हुई के मामले में संजय की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तेजी से जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर विकासनगर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुंसाई की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त आसिफ (23 वर्ष) को चाट वाली गली से गिरफ्तार किया. आरोपी से लूटा गया मोबाइल और 7500 रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

विकास नगर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसांई ने बताया कि आरोपी पर पहले भी आर्म्स एक्ट और लूट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया आरोपी आशिक को आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details