उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज यात्रियों पर पड़ेगी महंगाई की मार, किराए में बढ़ोत्तरी

नए साल पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में गुरुवार से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने किराए में बढ़ोत्तरी कर दी. जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी किराए में बढ़ोत्तरी का मन बना लिया है.

uttarakhand
उत्तराखंड रोडवेज की बसों के किराए में होगी बढ़ोतरी

By

Published : Jan 3, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 6:44 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने गुरुवार से अपनी सभी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाली अपनी सभी बसों के किराए में बढ़ोतरी का मन बना लिया है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की कई बसें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र से होकर गुजरती है. जिसमें दिल्ली ,गुरुग्राम, जयपुर ,पानीपत और अंबाला जाने वाली बसें भी शामिल है. ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा अपनी बसों के किराए में की गई वृद्धि का असर इन सभी जगहों का रुख करने वाले यात्रियों की जेब पर भी पड़ेगा.

उत्तराखंड रोडवेज की बसों के किराए में होगी बढ़ोतरी

ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन ने बताया कि अनुबंध के तहत यदि किसी पड़ोसी राज्य द्वारा अपनी रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की जाती है, तो इसी तर्ज पर उत्तराखंड परिवहन निगम भी उस राज्य की सीमा क्षेत्र से गुजरने वाली अपनी बसों के किराए में बढ़ोत्तरी करेगा. इसलिए जल्द ही उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम के बसों के किराए में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया नारी निकेतन का निरीक्षण

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र में संचालित होने वाली अपने वोल्वो बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 23 पैसे की बढ़ोतरी कर सकता है. इसके अलावा AC बसों में 21 पैसे, जनरथ की सेवा में लगभग 13 पैसे और साधारण बस में लगभग 10 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details