उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के रोडवेज कर्मियों को नहीं मिला तीन माह से वेतन, किया कार्य बहिष्कार - Demonstration to demand salary Symbolic picketing of roadways employees

उत्तराखंड रोडवेज निगम कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे उनको भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. रोडवेज कर्मचारियों ने आज वर्कशॉप में एकत्रित होकर एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनको वेतन नहीं दिया गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Roadways employees
रोडवेज कर्मचारी

By

Published : Feb 19, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 3:13 PM IST

देहरादून:प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है. कर्मचारियों का कहना है कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण उनको और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड रोडवेज निगम प्रबंधन उनकी मांगों को सुन नहीं रहा है. कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम की होगी.

बता दें, आज रोडवेज कर्मचारी अपनी वर्कशॉप में एकत्रित हुए, जहां पर सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत ने कहा कि 15 दिन पहले निगम प्रबंधन को पत्र देकर वेतन देने की मांग रखी गई थी. इसके बाद भी निगम के अधिकारियों की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. कर्मचारी तीन महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं.

रोडवेज कर्मचारियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन.

पढ़ें- 500 करोड़ का सिडकुल घोटाला: जांच रिपोर्ट की बन चुकी हैं 224 फाइलें, फिर भी अधूरी है इन्वेस्टिगेशन

प्रेम सिंह रावत ने कहा कि अभी सांकेतिक एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया है. उसके बाद भी अगर वेतन की मांग पूरी नहीं होती है, तो आगे पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार और उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी.

Last Updated : Feb 19, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details