देहरादून: हरिद्वार बाईपास रोड स्थित उत्तराखंड रोडवेज की वर्कशॉप को शिफ्ट किए जाने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का रोष है. जिसको लेकर आक्रोशित रोडवेज कर्मचारी आज सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेंगे.
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज की सालों पुरानी कार्यशाला को शहरी विकास विभाग ने अधिग्रहण कर लिया है. इसकी एवज में जो धनराशि उत्तराखंड परिवहन निगम को दी गई है, वह बेहद ही कम है. जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि सभी रोडवेज कर्मचारियों की राज्य सरकार से यह मांग है कि सरकार इस कार्यशाला के बदले या तो उत्तराखंड परिवहन निगम को आईएसबीटी का स्वामित्व प्रदान करे या फिर 100 करोड़ की धनराशि दे. अगर सरकार उनकी इन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को सचिवालय कूच किया जाएगा.