देहरादून :बीते 2 महीनों से वेतन ना मिलने की वजह से उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को टनकपुर डिपो में कार्य बहिष्कार कर बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया. बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि प्रदेश के लगभग साढ़े छह हजार रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली के बाद से ही वेतन नहीं मिल पाया है.
इससे पहले दीपावली के बाद उच्च न्यायालय की ओर से राज्य सरकार को कर्मचारियों के वेतन के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को 68 करोड़ रुपए अवमुक्त करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन सरकार की ओर से अबतक पैसा अवमुक्त नहीं किया गया, जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है.