उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिछले 2 महीनों से वेतन न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार - टनकपुर डिपो हड़ताल न्यूज

प्रदेश के लगभग साढ़े छह हजार रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली के बाद से ही वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने टनकपुर डिपो में कार्य बहिष्कार कर बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया.

tanakpur depo strike updates, रोडवेज कर्मचारियों का हड़ताल समाचार
वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मचारी नाराज.

By

Published : Jan 9, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 6:32 PM IST

देहरादून :बीते 2 महीनों से वेतन ना मिलने की वजह से उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को टनकपुर डिपो में कार्य बहिष्कार कर बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया. बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि प्रदेश के लगभग साढ़े छह हजार रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली के बाद से ही वेतन नहीं मिल पाया है.

इससे पहले दीपावली के बाद उच्च न्यायालय की ओर से राज्य सरकार को कर्मचारियों के वेतन के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को 68 करोड़ रुपए अवमुक्त करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन सरकार की ओर से अबतक पैसा अवमुक्त नहीं किया गया, जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है.

वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मचारी नाराज.

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने राज्य सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि कर्मचारी पिछले 2 महीनों से लगातार अपने वेतन की मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें-गोदाम से 300 पेटी अवैध शराब बरामद, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज मजबूरन टनकपुर के रोडवेज कर्मचारियों ने टनकपुर डिपो में कार्य बहिष्कार कर एक भी बस का संचालन नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति आगे भी रही तो जल्द ही प्रदेश के अन्य डिपो में भी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा, जिसका खामियाजा कहीं न कहीं यात्रियों को भुगतना पड़ेगा .

Last Updated : Jan 9, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details