उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः विभिन्न मार्गों पर संचालित होगी 76 छोटी अनुबंधित बसें, जानिए रूट - देहरादून डिपो से बसों का संचालन शुरू होगा

उत्तराखंड में विभिन्न रूटों पर 76 छोटी अनुबंधित बसों का संचालन किया जाएगा. जिसमें जेएनएनयूआरएम डिपो देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और रामनगर डिपो शामिल हैं. जहां से ये बस सेवा शुरू होगी.

roadways buses
रोडवेज बस

By

Published : Oct 29, 2020, 5:07 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम राज्य के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक की मानें तो अगले एक-दो दिन के भीतर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके तहत पहले चरण में स्थानीय मार्गों पर 76 छोटी अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी.

उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में साफतौर पर कहा गया है कि जेएनएनयूआरएम डिपो देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और रामनगर डिपो में छोटी अनुबंधित बस सेवा शुरू की जाएगी. देहरादून डिपो से देहरादून-ऋषिकेश, देहरादून-हरिद्वार और देहरादून-रुड़की मार्गों पर 10-10 बस सेवाएं शुरू की जाएगी. इसके अलावा ऋषिकेश डिपो से ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर 6, हरिद्वार डिपो में हरिद्वार-सहारनपुर मार्ग पर 4, हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर एक बस सेवा शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे

वहीं, दूसरी ओर जेएनएनयूआरएम की ओर से हरिद्वार में हरिद्वार-लक्सर-देहरादून मार्ग पर 15, रुद्रपुर डिपो में रुद्रपुर-टनकपुर-काशीपुर मार्ग पर 7, रुद्रपुर-हल्द्वानी-काशीपुर मार्ग में 10 बसें संचालित होगी. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बसों का संचालन अगले 1 से 2 दिनों में शुरू किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, बसों का संचालन कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. बसों को भेजने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details