देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम राज्य के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक की मानें तो अगले एक-दो दिन के भीतर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके तहत पहले चरण में स्थानीय मार्गों पर 76 छोटी अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी.
उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में साफतौर पर कहा गया है कि जेएनएनयूआरएम डिपो देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और रामनगर डिपो में छोटी अनुबंधित बस सेवा शुरू की जाएगी. देहरादून डिपो से देहरादून-ऋषिकेश, देहरादून-हरिद्वार और देहरादून-रुड़की मार्गों पर 10-10 बस सेवाएं शुरू की जाएगी. इसके अलावा ऋषिकेश डिपो से ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर 6, हरिद्वार डिपो में हरिद्वार-सहारनपुर मार्ग पर 4, हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर एक बस सेवा शुरू की जा रही है.