मसूरी: नए साल के मौके पर पहाड़ों की रानी मसूरी को जाम के झाम से मुक्त रखा जाए, इसको लेकर मसूरी के लिए कुछ प्लान बनाए हैं. लेकिन पुलिस के इस प्लान से आम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस के नए आदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, नए साल पर भीड़ को काबू में करने और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए मसूरी पुलिस ने उत्तराखंड परिवहन निगम को आदेश दिए हैं कि देहरादून के लिए बसों का संचालन पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी बस स्टैड से न करके 2 किलोमीटर नीचे पेट्रोल पंप से किया जाए. ऐसे में बस के जरिए देहरादून से मसूरी आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड रोडवेज की बसें स्टैड से दो किमी पहले पेट्रोल पंप के पास ही उतार दे रहीं हैं.
पढ़ें-चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, दोनों तरफ लगा लंबा जाम, 300 यात्री फंसे
मसूरी पुलिस के इस आदेश से टैक्सी संचालकों की बल्ले-बल्ले हो गई. क्योंकि पेट्रोल पंप से मसूरी पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी बस स्टैड तक आने के लिए टैक्सी संचालक प्रति सवारी 50 से 100 रुपए तक वसूल रहे हैं. कई पर्यटक परेशानी को देखते हुए पेट्रोल पंप से ही वापस देहरादून लौट जा रहे हैं.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने भी रोडवेज की बसों को दो किलोमीटर पहले रोके जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने सीओ से मांग कि है कि मसूरी में भीड़ न के बराबर है. ऐसे में रोडवेज की बसों को 2 किलोमीटर पहले रोक देना उचित नहीं है. उन्होने सीओं मसूरी से आग्रह किया कि बसों को मसूरी बस स्टैंड से ही संचालित किया जाए.