विकासनगरःजौनसार बाबर के त्यूनी तहसील के चिल्हाड़-बाणाधार के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है. यह बस सेवा चिल्हाड़ से त्यूनी-वाया मीनस-विकासनगर होते हुए देहरादून तक चलेगी. पहली बार रोडवेज बस के गांव पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने चालक और परिचालक फूल मालाओं से स्वागत भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि रोडवेज बस सेवा दूर दराज की जनता को आवाजाही में आसानी होगी.
दरअसल, बीते दिनों जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने देहरादून जिला मुख्यालय से करीब 170 किलोमीटर दूर जौनसार के दूरस्थ चिल्हाड पंचायत का दौरा किया था. जहां उन्होंने जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याएं सुनी थी. जिसमें चिल्हाड़-बाणा पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सार्वजनिक परिवहन सेवा की कमी के चलते आवागमन में हो रही परेशानी से अवगत कराया था. ग्रामीणों ने देहरादून से वाया मीनस-त्यूनी होकर चिल्हाड़ बाणाधार के लिए सीधी रोडवेज सेवा शुरू करने की पुरजोर तरीके से मांग की थी.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में सवारी बने DM, बस में खड़े होकर किया सफर, जानिए क्यों
वहीं, ग्रामीणों की पहल रंग लाई और 5 दिन के बाद ही जनता की मांग पर जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर परिवहन निगम ने पर्वतीय डिपो देहरादून से चिल्हाड़-बाणाधार के लिए रोडवेज सेवा शुरू की. डीएम आर राजेश कुमार ने भी कहा कि 'निजी ऑपरेटरों ने भी 5 साल पहले एक दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अपनी सेवाएं बंद कर दी थी'. अब ग्रामीणों को रोडवेज बस सेवा का लाभ मिलेगा. वहीं, चिल्हाड़ के प्रधान नवप्रभात, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीतांजलि बिज्लवान, मोहनलाल बिज्लवान, पितांबर दत्त बिज्लवान आदि का कहना है कि डीएम ने ग्रामीणों से किया अपना वादा निभाया. उन्होंने डीएम राजेश कुमार आभार भी जताया.
गुम्मा बस हादसे ने दिया गहरा जख्मःबता दें कि 20 अप्रैल 2017 को त्यूनी-मीनस मोटर मार्ग पर हिमाचल के गुम्मा के पास एक बस हादसा हुआ था. हादसे में बस सवार 45 लोगों की जान चली गई थी. इतना ही नहीं टौंस नदी लाशों से भर गई थी. हादसे में सिर्फ दो लोग ही जिंदा बच सके. जिसमें परिचालक और एक अन्य शख्स शामिल थे. जो खिड़की के पास खड़े थे और छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी. यह निजी बस विकासनगर से सवारियों को लेकर निकली थी, लेकिन गुम्मा के पास पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे बस में सवार सभी लोग बस समेत करीब 800 मीटर टौंस नदी में जा गिरे.