उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड रोडवेज में बढ़ा किराया, टोल टैक्स बनी वजह, जानें- किराए में कितनी बढ़ोतरी - टोल प्लाजा शुरू होने के बाद किराया बढ़ा

उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर की गई है.

bus
रोडवेज

By

Published : Feb 24, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 6:05 AM IST

देहरादूनःदिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का जीना पहले ही मुहाल कर दिया है. अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ोत्तरी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर की गई है. परिवहन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी फिलहाल इसके आदेश जारी नहीं हुए हैं, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. लेकिन किराए में 10 से 15 तक की बढ़ोतरी कर दी गई है.

राजधानी देहरादून से लगे डोईवाला में बने टोल प्लाजा के सक्रिय होने के बाद से ही बसों को टोल भरना पड़ रहा है. यही नहीं, देहरादून से जाने वाली सभी बसें जो डोईवाला टोल प्लाजा से होकर गुजर रही हैं, उन सभी का किराया बढ़ा दिया गया है. वर्तमान समय तक देहरादून से हरिद्वार का किराया 85 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 95 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह बहादराबाद टोल प्लाजा से गुजरने वाली बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है.

कुल मिलाकर देखें तो राजधानी देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों को छोड़कर हरिद्वार, रुड़की या फिर सहारनपुर जाने वाली सभी बसों के किराए में 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. जिसके चलते अब इसका भार आम जनता को झेलना पड़ेगा. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बसों का किराया बढ़ाए जाने की मुख्य वजह टोल प्लाजा है, लेकिन लगातार बढ़ रहे डीजल के रेट की वजह से भी इसमें कुछ रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

देहरादून से सहारनपुर के लिए देने होंगे 130 रुपए

उत्तर प्रदेश की बस में सहारनपुर जाने का किराया 113 रुपये है जबकि, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से सहारनपुर जाने के लिए बुधवार से 130 रुपये किराया देना पड़ रहा है. हरिद्वार से देहरादून के रिस्पना पुल तक जो किराया 75 रुपये था, वह आज से बढ़कर 85 रुपये हो गया है. हरिद्वार से रुड़की तक जो किराया पहले 40 रुपये था, वह आज से बढ़कर 55 रुपये हो गया है.

इसी तरह देहरादून आईएसबीटी से रुड़की तक जाने के लिए जो किराया 95 रुपये था, वह आज से बढ़कर 105 से 110 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह परिवहन निगम की बसों की एमएसटी पर 510 रुपये बुधवार से बढ़ा दिए गए हैं. जबकि एमएसटी को हर महीने रिन्यू कराने पर 50 रुपये अधिक देना पड़ता है.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर धर्मांतरण के आरोपों पर बोले बीजेपी MLA, साजिश करने वाले होंगे बेनकाब

वही, परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि मौजूदा समय में बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है, क्योंकि डोईवाला टोल प्लाजा और बहादराबाद टोल प्लाजा सक्रिय हो गया है. लिहाजा वहां पर टोल जमा करना होता है. जिसके चलते बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही बताया कि कुछ टिकट काटने की मशीनों में नए रेट लिस्ट को अपलोड कर दिया गया है, बाकी मशीनों में भी रेट लिस्ट को जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2021, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details