उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 2500 किमी सड़कें हुईं गड्ढा मुक्त, कांग्रेस बोली- रोड ही नहीं पूरी व्यवस्था खराब - करन माहरा का धामी सरकार पर निशाना

सीएम धामी के गड्ढा भरो अभियान के बाद लोक निर्माण विभाग अब तक 2500 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त (Pitch free road campaign of PWD) कर चुका है. बाकि, विभाग ने संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर हर हाल में गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 5:09 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में धामी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर अभियान (pothole free roads) छेड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने हल्द्वानी दौरे में भी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगली बार उनके दौरे से पहले सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कें बनाए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कमर कसी हुई है.

सीएम धामी के कड़े निर्देशों के बाद लोनिवि अब तक 3 हजार किमी में से 2500 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर चुका है. विभाग ने संबंधित अधिकारियों को बाकी सड़कों को 1 हफ्ते के भीतर हर हाल में गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर निर्देशित किया है. लोनिवि के मुख्य अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की गई है. ताकि ऐसी सड़कों की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रहे और यदि कहीं पर अनियमितताएं पाई जाती है तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

उत्तराखंड की 2500 किमी तक सड़कें हुईं गड्ढा मुक्त.
ये भी पढ़ेंः 22 नवंबर से LBS प्रशासनिक अकादमी मसूरी में होगा उत्तराखंड सरकार का चिंतन शिविर

दूसरी तरफ प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर निशाना (Karan Mahra targets Dhami government) साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सड़कें दुरुस्त किए जाने को लेकर अधिकारियों से वन टू वन बातचीत करनी पड़ रही है. पहले उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर एक हफ्ते का समय दिया था, लेकिन खटीमा से हल्द्वानी का सफर सड़क मार्ग से तय करने में ही मुख्यमंत्री को सच्चाई का पता चल गया. यह खराब हालत केवल सड़कों की नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details