देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार और गुरुवार को हुई थोड़ी सी बारिश के बाद ही शहर की सड़कें जलमग्न हो गई थी. जगह-जगह लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मॉनसून सीजन में देहरादून वासियों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बारिश के बाद जलभराव की समस्याओं को लेकर आई शिकायतों का संज्ञान लिया और अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए.
मॉनसून से पहले ही जलमग्न हुईं दून की सड़कें, डीएम का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने का निर्देश - देहरादून ताजा समाचार टुडे
मॉनसून से पहले आई बारिश में ही देहरादून की सड़कें पानी-पानी हो गईं. मॉनसून के दौरान लोगों को जलभराव की समस्याओं से दो-चार न होना पड़े, इसको लेकर देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अभी से संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नगर निगम और सिंचाई को विभाग को नाले और कैनालों की सफाई करने को कहा है.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते शहर के सभी नदी-नालों की सफाई कर दी जाए. मॉनसून से पहले शहर के पूरे ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कर दिया जाए. नगर निगम और सिंचाई विभाग तत्काल प्रभाव से नाले और कैनालों की सफाई का काम शुरू करें.
पढ़ें-उत्तराखंड में वनों की आग पर अध्ययन के लिए बनी कमेटी, 3 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
इसके अलावा जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिवेट किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. बारिश के सीजन में हर साल कुछ सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं, उन जगहों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द से योजना तैयार की जाए. साथ ही ऐसे स्थानों पर जेसीबी भी तैनात की जाए. इसके साथ ही प्रत्येक डिपार्टमेंट को डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने को भी कहा गया है. ताकि बारिश के दौरान आम लोगों और पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो.