मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जिसके कारण मसूरी के कई मार्ग बाधित हो गये हैं. सोमवार को मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने मार्ग को खोलने का काम किया. लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग को खोलने में बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ी. वहीं, दोपहर बाद मसूरी-देहरादून मार्ग और मसूरी-कैंपटी मार्ग सांझा दरबार के पास आए भूस्खलन और पेड़ को जेसीबी से हटाया गया.
मसूरी-देहरादून मार्ग पर सड़क पर आए मलबे और बजरी के कारण लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण गाड़ियां फिसल रही थी. बारिश के कारण सड़क पर आये मलबे के कारण काफी देर तक यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी. वहीं शाम तक मसूरी के सभी संपर्क मार्गों पर मलबे और गिरे पेड़ों को हटाने के बाद सभी मार्गों को सुचारू किया गया.