उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नमामि गंगे परियोजना बनी लोगों के लिए परेशानी, 'दर्द' दे रही सड़क

ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत हरिद्वार रोड और वीरभद्र रोड पर सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी गई है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सड़क की खुदाई से कोयल घाटी और अन्य क्षेत्रों में जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.

ऋषिकेश

By

Published : Oct 8, 2019, 11:17 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थनगरी में नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में देरी की वजह से सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. कोल घाटी से लेकर लकड़ घाट तक सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी गई है. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक जाम भी हो रहा है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग और ठेकेदार को जल्द तलब करने की बात कही है.

सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क की खुदाई से लोगों को हो रही परेशानी.

दरअसल, नमामि गंगे परियोजना के तहत हरिद्वार रोड और वीरभद्र रोड पर सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी गई है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इतना ही नहीं संबंधित ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के बाद तोड़ी गई सड़क को दुरुस्त भी नहीं किया है. जिससे 40 फुट की सड़क महज 20 फुट की रह गई है.

ये भी पढ़ेंःपाइंता पर्वः दो कन्याओं के श्राप के बाद यहां लोग गागली के डंठल से करते हैं युद्ध, ये है परंपरा

सड़क की खुदाई से कोयल घाटी और अन्य क्षेत्रों में जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस चुकी है. संकरी सड़क होने से लगातार सड़क हादसे भी हो रहे हैं. बावजूद इसके ठेकेदार सड़क की मरम्मत करने को तैयार नहीं है. उधर, अधिकारी भी मामले पर लापरवाह नजर आ रहे हैं.

वहीं, मामले पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि पहले भी उन्होंने सड़कों की स्थिति का जायजा लिया था. जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी. जिसके बाद संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया था. अभी भी ठेकेदार या विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो विभाग के अधिकारी को तलब किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details