उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम की अनुमति के बिना नहीं तोड़े जाएंगे सड़क और फुटपाथ

राजपुर रोड पर नगर निगम की अनुमति के बिना सड़कें खोदी नहीं जा सकेंगी. इस संबंध में नगर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 21, 2022, 11:08 AM IST

देहरादून: राजपुर रोड पर नगर निगम की अनुमति के बिना सड़कें खोदी नहीं जा सकेंगी. इस संबंध में नगर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और सड़क सहित फुटपाथ पर किसी भी तरह की कटिंग से पहले नगर निगम की सहमति ली जाएगी.

नगर आयुक्त ने यूपीसीएल, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ राजपुर रोड पर एनआईवीएच के सामने बने फुटपाथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फुटपाथ में अंडरग्राउंड डक्ट का निर्माण है. लेकिन यूपीसीएल की ओर से केबल डालने की प्रक्रिया में जगह-जगह फुटपाथ क्षतिग्रस्त किया गया. नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के बाद तत्काल फुटपाथ पर टाइल लगाने और मलबा हटाने का कार्य किया जाए.

पढ़ें: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खटीमा में पांच अवैध मकान तोड़े

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी विभाग की ओर से सड़क और फुटपाथ पर किसी भी तरह की रोड कटिंग का आवेदन किया जाता है तो उसकी जानकारी तत्काल नगर निगम को दी जाए. नगर निगम की सहमति के बाद निर्माण कार्य किए जाएंगे.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि राजपुर रोड शहर का मुख्य मार्ग है, उस रोड पर एनआईवीएच के आसपास के क्षेत्र में दोनों तरफ एडीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत फुटपाथ और सिटिंग एरिया डेवलप किया गया है. इसके सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details