ऋषिकेश: रायवाला प्रतीतनगर में 5 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना था. जिसका शिलान्यास डेढ़ साल पहले किया गया था, लेकिन आज तक इस सड़क नहीं हो पाया है. ऐसे में इस सड़क के न बनने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
अधिकारियों की लापरवाही से नहीं बनी सड़क. बता दें कि रायवाला प्रतीत नगर में 5 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क को बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिलान्यास किया था.लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हो सका. सड़क की खस्ताहाल होने से ग्रामीणों और सेना के जवानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का शिलान्यास तो हुआ लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क का कार्य नहीं हो सका. वहीं, बताया कि सड़क पर काफी गड्डे होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने तोड़ी 18 सालों से चली आ रही परंपरा, आंदोलनकारियों ने बताया शहीदों का अपमान
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि करोड़ों की पेयजल लाइन के कारण सड़क के कार्य को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. जब पेयजल लाइन का काम हो जाएगा, उसके बाद सड़क का कार्य शुरू करवाया जाएगा. जिससे सड़क को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.