उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में 110 से ज्यादा ग्रामीण मोटरमार्ग बंद, चंपावत में 38 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त

बारिश के बाद से चंपावत जिले में एक राज्य मार्ग और 40 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध हैं. जबकि, जिले में 38 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है.

road updates of uttarakhand
road updates of uttarakhand

By

Published : Oct 29, 2021, 12:30 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया था. वहीं, अब आपदा प्रभावित क्षेत्रों में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. अब तक आपदा की चपेट में आने से 79 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में अभी ग्रामीण मोटरमार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले में अभी भी 23 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अल्मोड़ा की बात करें तो यहां भी अभी 07 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

बारिश के बाद से चंपावत जिले में एक राज्य मार्ग और 40 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध हैं. जबकि, जिले में 38 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है. वहीं, छह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हैं. जिसे बहाल करने का कार्य चल रहा है. वहीं, उधम सिंह नगर में हालात सामान्य हैं, यहा अभी एक ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

जनपद पिथौरागढ़ में एनएच-125 पर आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है. यहां अभी दो बॉर्डर, एक एमीडीआर और 19 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई गतिमान है. वहीं, हरिद्वार में हालात सामान्य है. जबकि, जिला बागेश्वर में एक मोटरमार्ग पर यातायात बाधित है. जिसे खोलने की कार्रवाई चल रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड आपदा: मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 78, जानें मुख्य सड़कों का हाल

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. वहीं, चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 यातायात के लिए खुला है. जनपद में अभी 37 ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, यहां तीन पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त है. जिन पर मरम्मत कार्य गतिमान है. जोशीमठ ब्लॉक के दो गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद है. जिसे बहाल करने का कार्य प्रगति पर है.

पौड़ी जिले में अभी भी छह ग्रामीण मोटरमार्ग यातायात के लिए बाधित हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, टिहरी में तीन मोटरमार्ग अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई गतिमान है. उत्तरकाशी में भी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. यहां एक ग्रामीण मोटरमार्ग बंद है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details