हरिद्वार: स्वच्छता की बात करने वाली प्रदेश सरकार के दावे तो बड़े-बड़े हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है. जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य के कारण मुख्य बाजार जिला पंचायत मार्केट तालाब में तब्दील हो गया है. जिससे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस जलभराव के कारण लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हो रहे हैं.