उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईवे निर्माण के चलते तालाब में तब्दील हुई सड़क, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है.

जलभराव से जनता परेशान.

By

Published : Apr 26, 2019, 5:22 PM IST

हरिद्वार: स्वच्छता की बात करने वाली प्रदेश सरकार के दावे तो बड़े-बड़े हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है. जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

जलभराव से जनता परेशान.

बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य के कारण मुख्य बाजार जिला पंचायत मार्केट तालाब में तब्दील हो गया है. जिससे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस जलभराव के कारण लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हो रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि जलभराव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. कीचड़ की वजह से कपड़े गंदे हो जाते हैं और कभी-कभी पैर फिसलने के वजह से बच्चे गिर भी जाते हैं. इस दौरान छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में ये गंदगी साफ नहीं की गई तो सभी छात्र मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि जलभराव के कारण बच्चों स्कूल नहीं आ रहे हैं. बीमरी के डर से अभिभावक भी बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है. आसपास के दुकानदार भी इस गंदे पानी के कारण बेहाल हैं. दुकानदारों का कहना है कि जलभराव के कारण कोई ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details