देहरादून:21 सितंबर के देहरादून मेंरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) शुरू होने जा रही है. देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अलग-अलग देशों के लीजेंड्स को चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे. ऐसे में क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए यह बेहद खास मौका है. इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे. इस सीरीज का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीते रोज मैदान का निरीक्षण किया. वहीं, आयोजकों द्वारा भी मैचों को लेकर तैयारियां की जा रही है. सोमवार को तकरीबन 6 टीम देहरादून पहुंच जाएंगी, जिसके बाद नेट सेशन शुरू हो जाएगा.
आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर से शुरू होने वाले मैच को लेकर तैयारियां पूरीं हो चुकी है. सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित की जा रही इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारत (इंडिया), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे.
सीरीज के शेड्यूल में हुए हैं बदलाव:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम के मैच अब 22 सितंबर और 25 सितंबर को खेले जाएंगे. पहले ये मैच 21 और 24 सितंबर को खेले जाने थे. नए शेड्यूल के मुताबिक देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 से 27 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आठ मैच खेले जाने हैं. जिनमें से दो मैच इंडिया लीजेंड्स टीम के हैं.
पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मसूरी के पर्यटन स्थलों का किया दीदार