देहरादून/नैनीताल/हल्द्वानी/हरिद्वार:पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी.
देहरादून में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं. देहरादून एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने जानकारी दी कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाएगा. इस पूरे सप्ताह में स्कूलों में पढ़ने वालों छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देंगे और आम जनता को नुक्कड़ के जरिये जागरूक करने का काम करेंगे. इसके अलावा प्रवर्तन दल के द्वारा यातायात नियमों के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा.
वहीं, नैनीताल में राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नैनीताल में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में ट्रैफिक पुलिस ,सीपीयू और सिविल पुलिस के जवानों ने बाइक रैली निकाली. वहीं जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह और यातायात के प्रति जागरूक किया. एसएसपी ने कहा कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा मुख्य कारण तेज गति और शराब के नशे में वाहन चलाना है. जिसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं .