देहरादून/रुड़की: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग और राजधानी दून पुलिस ने संयुक्त रूप से गांधी पार्क के सामने सघन जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान आवागमन करने वाले वाहनों को रोककर 'सड़क सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी' का स्टीकर लगाने का कार्य किया गया. इसके साथ ही रुड़की में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया.
परिवहन विभाग के कर अधिकारी एमडी पापोई ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत परिवहन विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके अंतर्गत जो वाहन सड़कों पर चल रहे हैं, उनमें से कई लोगों ने सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहना हुई थी, जिन्हें रोककर समझाया जा रहा है कि दुर्घटनाएं रोकने में सीट बेल्ट और हेलमेट का कितना अहम रोल है. इसके साथ ही हस्ताक्षर के माध्यम से शपथ दिलाई जा रही है कि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा पालन करेंगे. साथ ही वाहन चालकों को पंफलेट आदि वितरित किए जा रहे हैं, जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई है.
वहीं, रुड़की में भी यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया. इसके चलते शुक्रवार को 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन ट्रैफिक इंस्पेक्टर मो. अकरम के नेतृत्व में रुड़की के विभिन्न जगहों पर यातायात के प्रति लोगों को जागरुक किया गया.