देहरादून:आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सी.रविशंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उच्चतम न्यायालय कि सड़क सुरक्षा समिति की ओर से दर्शाए गए सभी 23 बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. इस दौरान यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग ,एनएच,एनएचएआई, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं बैठक में शामिल एआरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून अरविंद पांडे ने बताया की जिलाधिकारी कि ओर से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दर्शाए गए. सभी 23 बिंदुओं पर आगामी जनवरी माह तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने हर माह तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कराने के भी आदेश दिए हैं.