देहरादून:आरटीओ कार्यालय (Dehradun RTO Office) में लर्निंग लाइसेंस बनवाने (learning license process) जा रहे हैं तो आपको लाइसेंस के लिए टेस्ट देने के लिए आधे घंटे की क्लास लेनी होगी. परिवहन विभाग की ओर से यह नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें आवेदक को रोड सेफ्टी की जानकारी दी जाएगी.
लर्निंग लाइसेंस बनाने से पहले अब सड़क सुरक्षा का पढ़ाया जाएगा पाठ - road safety class
आरटीओ कार्यालय (Dehradun RTO Office) में लर्निंग लाइसेंस बनवाने (learning license process) जा रहे हैं तो आपको लाइसेंस के लिए टेस्ट देने के लिए आधे घंटे की क्लास लेनी होगी. आरटीओ सुनील शर्मा (Dehradun RTO Sunil Sharma) ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत जो भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए, उसको पहले कार्यालय में आधा घंटा वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद तमाम ऐसे वाहन स्वामी हैं जो रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी ना होने के चलते न सिर्फ खुद दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी संकट खड़ा करते हैं. ऐसे में नई व्यवस्था लागू की गई है. फिलहाल एक बार में 30 आवेदकों को रोड सेफ्टी के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही एक दिन में 125 आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं. वहीं आने वाले समय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ाने की तैयारी है.
पढ़ें-दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी बैठक, G20 कार्यक्रम और लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन
आरटीओ सुनील शर्मा (Dehradun RTO Sunil Sharma) ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत जो भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए उसको पहले कार्यालय में आधा घंटा वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी. हेलमेट पहनना कितना जरूरी है और सड़क पर गाड़ी चलाते हुए किन किन बातों का ध्यान रखा जाता है. यह एक पहल है जिसके अंतर्गत जितने भी लर्निंग लाइसेंस बनवाने आ रहे हैं उनको इस बात की जानकारी हो सके, जिसके लिए एक काउंसलिंग रूम बनाया गया है.