ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की फटकार के अफसरों की नींद टूट गई है. इसी कड़ी में संबंधित अधिकारियों ने एनएच 58 पर पुरानी चुंगी से लक्कड़घाट तक खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. इसके लिए नमामि गंगे ने आईआईटी रुड़की से सैंपलिंग करवा दिया है. वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर की मानें तो मार्च के पहले हफ्ते से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
सड़क का पुननिर्माण कार्य जल्द होगा शुरू. गौर हो कि, ऋषिकेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर पुरानी चुंगी से कोल घाटी और कोल घाटी से लक्कड़घाट तक सड़क की खुदाई कर सीवर पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाया, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ेंःNIT सुमाड़ी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, DPR तैयार करने के दिए निर्देश
इतना ही नहीं खस्ताहाल सड़क की वजह से कई लोग चोटिल भी चुके हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से भी की, जिसके बाद विभानसभा अध्यक्ष ने सड़कों का निरीक्षण किया था और मामले पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द सड़क निर्माण करने के आदेश जारी किए थे. विभाग ने हरकत में आते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, मामले पर नमामि गंगे परियोजना के परियोजना प्रबंधक संदीप कश्यप ने बताया कि सड़क को हैंडओवर करने से पहले आईआईटी रुड़की से कम्पेक्सन की सैंपल जांच करवाई जानी थी, जिसकी सैंपलिंग करवा दी गई है. मार्च के पहले हफ्ते से लोक निर्माण विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा.