उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 महीने भी नहीं टिक पाई रेलवे द्वारा बनाई गई सड़क, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप - Rishikesh road in bad condition

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास रेलवे द्वारा कुंभ बजट से बनाई सड़क 6 महीने भी नहीं टिक पाई. करीब एक महीने पहले सड़क की मरम्मत कराई गई थी, वह भी उखड़ गई है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

road near Rishikesh railway station
road near Rishikesh railway station

By

Published : Sep 2, 2021, 9:45 AM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास रेलवे द्वारा कुंभ बजट से बनाई सड़क 6 महीने भी नहीं टिक पाई. करीब महीने भर पहले इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन सड़क में फिर गड्ढे हो गए हैं. लोगों को यहां से निकलने में भारी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. लगभग 300 मीटर सड़क एक बार फिर गड्ढों में तब्दील हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों पर रुपये की बंदरबांट का आरोप लगाया है.

बता दें, स्थानीय लोगों की शिकायत पर करीब महीने भर पहले स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने टूटी सड़क का निरीक्षण किया था और रेलवे के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक इंजीनियर को सस्पेंड भी किया था और सड़क की मरम्मत भी कराई थी. इस मामले में जब निरीक्षण करने ऋषिकेश पहुंचे रेलवे के डीआरएम से बात की गई, तो उन्होंने जानकारी ना होने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया.

6 महीने भी नहीं टिक पाई रेलवे द्वारा बनाई गई सड़क.

पढ़ें- हल्द्वानी में मामूली विवाद पर युवक पर चला दी गोली, स्थिति नाजुक

मरम्मत के एक महीने बाद एक बार फिर सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सड़क की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा. अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details