ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास रेलवे द्वारा कुंभ बजट से बनाई सड़क 6 महीने भी नहीं टिक पाई. करीब महीने भर पहले इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन सड़क में फिर गड्ढे हो गए हैं. लोगों को यहां से निकलने में भारी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. लगभग 300 मीटर सड़क एक बार फिर गड्ढों में तब्दील हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों पर रुपये की बंदरबांट का आरोप लगाया है.
बता दें, स्थानीय लोगों की शिकायत पर करीब महीने भर पहले स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने टूटी सड़क का निरीक्षण किया था और रेलवे के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक इंजीनियर को सस्पेंड भी किया था और सड़क की मरम्मत भी कराई थी. इस मामले में जब निरीक्षण करने ऋषिकेश पहुंचे रेलवे के डीआरएम से बात की गई, तो उन्होंने जानकारी ना होने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया.