ऋषिकेश:तीन महीने पहले करोड़ों की लागत से एम्स रोड बनाई गई थी. ये सड़क पहली बारिश भी ना झेल सकी. बारिश के बाद सड़क कई जगहों पर गढ्ढों में तब्दील हो गई, जिससे प्रसासनिक कार्यों की पोल खोल गई है. इसे लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कई सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के आवास पर ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधायक ने आजतक सड़कें बनावाने के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया. लेकिन जो कार्य किया, उसकी पहली बारिश ने कलई खोल दी है. जो सड़कें उन्होंने बनवाई हैं वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी सड़कें बनाई गई हैं वो सड़कें चंद दिनों में एक के बाद एक क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं.
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन. ये भी पढ़ें: Kumbh Fake Corona Test: गिरफ्तारी से बचने HC पहुंचा लाल चंदानी लैब, FIR रद्द करने की मांग
सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि जो सड़क विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के घर के पीछे बनाई गई सड़क सीधे एम्स को जोड़ती है. लेकिन वर्तमान में वो सड़क भी गढ्ढों में तब्दील हो गई है, जबकि उस रास्ते से विधायक दिनभर में कई बार आवाजाही करते हैं. लेकिन अभी तक विधायक का उस सड़क पर ध्यान नहीं गया. ऐसे में पता चलता है कि विधायक जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं.
ये भी पढ़ें: सिंघवी के ॐ बयान पर बाबा रामदेव का पलटवार, 'योग मजहबी प्रक्रिया नहीं साझी विरासत है'
वहीं, पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने बताया कि आज ढोल-नगाड़े के माध्यम से सत्ता के नशे चूर और कुंभकर्णी नींद में सोये विधायक को जगाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात ये है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से इस ओर अभीतक कोई कार्रवाई ही नहीं की गई है, जिससे साबित होता है कि उन्होंने इस मामले में साठगांठ कर रखी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनीं तो इन सभी कार्यों की गहनता से जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.