उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पुल निर्माण में आई बाधा, पिलर की नींव खोदते समय धंसी सड़क

जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के बीच पुल निर्माण मे सड़क धंस गई. सड़क के धंसने से साहिया चकराता का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है. इससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पुल निर्माण में धंसी सड़क.

By

Published : Sep 8, 2019, 10:10 PM IST

विकास नगर:कालसी चकराता मार्ग पर इन दिनों अमलावा नदी के ऊपर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें जेसीबी द्वारा पुल के पिलर की नींव खोदते हुए साहिया चकराता का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से संपर्क टूटने की वजह से चकराता जाने वाले वाहन साहिया से समाल्टा माक्टी होते हुए जा सकते हैं. वहीं, विकासनगर जाने वाले वाहन भी इसी सड़क से होकर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, CM त्रिवेंद्र ने की शिरकत

बता दें कि जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के बीच पुल निर्माण में सड़क धंसने के कारण आवाजाही बंद रही. बावजूद इसके लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर छोटे वाहन को सड़क से पार करने में मशक्कत की. जबकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, इन दिनों किसान अपनी फसलों को लेकर साहिया मंडी आते हैं. इसको देखते हुए अगर मार्ग को शीघ्रता सुचारू नहीं किया गया तो, किसानों को मंडी तक पंहुचने के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर होना पडे़गा.

यह भी पढ़ें:सीएम बोले- आपदा से हुए नुकसान का किया जा रहा आंकलन, राहत और बचाव कार्य जारी

वहीं, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. पिलर की खुदाई से सड़क धंस गई जिस कारण से मार्ग बाधित हुआ है. उन्होंने बताया कि चकराता जाने वाले अन्य मार्ग साहिया से माक्टी होते हुए भी जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details