उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

50 साल बाद ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात, सीएम और ETV भारत को कहा-धन्यवाद

डोईवाला के रानीपोखरी के लिस्त्राबाद ग्राम पंचायत में 50 साल बाद ग्रामीणों को सड़क की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद कहा.

road construction
50 साल बाद ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात

By

Published : Feb 6, 2020, 4:48 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:11 AM IST

डोईवाला: विधानसभा के रानीपोखरी के लिस्त्राबाद ग्राम सभा मे लगभग पांच दशक बाद ग्रामीणों को सड़क की सौगात मिलने वाली है. 50 साल से इंतजार कर रहे ग्रामीण इस सड़क निर्माण के लिए कई बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं. हालांकि, अब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद कहा है.

50 साल बाद ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात.

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानियां होती थी, लेकिन ईटीवी भारत टीम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद आज उन्हें इस समस्या से निजात मिली है.

ये भी पढ़ें: प्रीतम और इंदिरा ने की आलाकमान से मुलाकात, विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हरीश धामी

वहीं, रानीपोखरी के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है. वन विभाग की कुछ रोक के चलते सड़क कार्य में कुछ देरी हुई है. वहीं, अब 29 लाख की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details