देहरादून:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य लेट-लतीफी के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे व अन्य स्थानों का निर्माण कार्य व्यवस्थित ढंग से ना होने के चलते यह ड्रीम प्रोजेक्ट सवालों के घेरे में है. वहीं, शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार में भी बीते एक साल से अधिक समय से निर्माण कार्य कछुए की चाल के कारण सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ हैं.
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को भले ही जून 2022 तक पूरा करने की तिथि घोषित की गई हो, लेकिन जिस ढंग से निर्माण कार्य गतिमान हैं, उसमें अब जनता का आक्रोश सरकार पर फूट रहा हैं. ऐसे में रविवार की रात स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने निर्माण कार्य से जुड़े अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट में तेजी लाने का दावा किया है. डॉ. श्रीवास्तव की माने तो अगले एक माह में देहरादून के पलटन बाजार बीचों बीच सभी तरह की चार्जर एवं डक लाइन का मुख्य कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही परेड मैदान को अगले 3 माह यानी अगस्त से पहले पूरी तरह से तैयार किया जाएगा, ताकि 15 अगस्त का भव्य कार्यक्रम स्मार्ट सिटी परेड मैदान में किया जा सके.
राजपुर और ईसी रोड होगी सबसे पहले स्मार्ट रोड़ में तैयार: सीईओ
सीईओ डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक परियोजना के निर्माण कार्य में इस तरह से तेजी लाई जा रही है, ताकि स्मार्ट रोड के रूप में सबसे पहले राजपुर रोड तैयार किया सके. वहीं दूसरे नम्बर पर ईसी रोड को स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जायेगा. इन दोनों ही मार्गो में सीवर लाइन सहित अन्य तरह के सुविधाजनक जमीनी स्तर के कार्य 50 से 85 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं.