उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से बेहाल उत्तराखंड, जानें- मुख्य संपर्क मार्गों की स्थिति

प्रदेश में बारिश से कई मार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई जगह लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

uttarakhand news
बारिश से बेहाल प्रदेश का हाल.

By

Published : Jul 22, 2021, 1:40 PM IST

देहरादून: प्रदेश में तीन जिलों के लिए आज मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास अवरुद्ध हो गया है. बीआरओ को सूचित किया गया है. मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है.

वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है. लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, रड़ांग बैंड, लंगासू, बाबा आश्रम के पास, कर्णप्रयाग व सिमली के बीच में और चमधार में बंद है. श्रीनगर में बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के समीप बाधित हो गया है.

केदारनाथ हाईवे भी सिरोबगड़, मेदनपुर, भटवाड़ीसैंण और सौड़ी में बंद है. रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. पुलिस प्रशासन ने रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को कीर्तिनगर में डाइवर्ट कर दिया. कुछ को बडियारगढ़ होते और बाकियों को खिरसू खेड़ाखाल के रास्ते रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है.

पढ़ें-टिहरी झील के ऊपर मिलेगा 'स्काई वॉक' का अनुभव, बनेगा चीन जैसा ग्लास ब्रिज

पौड़ी में बुआखाल-रामनगर हाईवे बोल्डर आने से पाबौ के बीच बंद है. खिर्सू-बिसल्ड होते हुए वैकल्पिक मार्ग से यात्रियों को भेजा जा रहा है.

कुमाऊं में भी कई सड़कें बंद: पिथौरागढ़ हाईवे भी कई जगह बंद है. मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट सड़क बंद हो गई है. टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सूखीढांग से धौन तक चार जगह बंद है. ये मार्ग कल रात दस बजे से बंद है. चंपावत-लोहाघाट के बीच तिलोन के पास मलबा आने से हाईवे बंद है.

उत्तरकाशी से जुड़ने वाले मुख्य मार्गों की स्थिति: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है. धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी खुला है. विकासनगर बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू है. चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी आवाजाही जारी है.

पढ़ें-डोबरा चांठी पुल के पास मलबे में फंसी बस, रोड के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

वहीं, उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग अवरुद्ध है. लम्बगांव घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई रात को बादल फटने के कारण पुल टूटकर क्षतिग्रस्त हुआ है. इस स्थान पर लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी द्वारा पुल बनाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details