देहरादून: प्रदेश में तीन जिलों के लिए आज मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास अवरुद्ध हो गया है. बीआरओ को सूचित किया गया है. मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है.
वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है. लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, रड़ांग बैंड, लंगासू, बाबा आश्रम के पास, कर्णप्रयाग व सिमली के बीच में और चमधार में बंद है. श्रीनगर में बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के समीप बाधित हो गया है.
केदारनाथ हाईवे भी सिरोबगड़, मेदनपुर, भटवाड़ीसैंण और सौड़ी में बंद है. रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. पुलिस प्रशासन ने रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को कीर्तिनगर में डाइवर्ट कर दिया. कुछ को बडियारगढ़ होते और बाकियों को खिरसू खेड़ाखाल के रास्ते रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है.
पढ़ें-टिहरी झील के ऊपर मिलेगा 'स्काई वॉक' का अनुभव, बनेगा चीन जैसा ग्लास ब्रिज