उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मलबा आने से संपर्क मार्ग बाधित, पांच घंटे बाद खुला - लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी

मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग का पुश्ता ढह गया. इस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद मार्ग खोला जा सका.

Road blocked due to debris
मलबा आने से सड़क बाधित

By

Published : Jul 13, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 1:27 PM IST

मसूरी: बीती देर रात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग का पुश्ता ढह गया. अकादमी रोड पर पुश्ते के ढहने से साथ ही एक बड़ा पेड़ भी गिर गया. इससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं, मसूरी फायर सर्विस द्वारा देर रात पेड़ काटकर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया है, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई. इससे यमुनोत्री, पुरोला, कैंपटी और नैनबाग आदि जगह जाने वाले बड़े वाहन और बस फंस गए. करीब पांच घंटे बाद बड़े वाहनों के लिए मार्ग खोला जा सका.

मलबा आने से संपर्क मार्ग बाधित.

ये भी पढ़ें:सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भिड़े डॉक्टर और तीमारदार, बंधक बनाकर पीटने का लगाया आरोप

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो गए हैं. वहीं मसूरी अकादमी रोड पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी की निर्माणाधीन बिल्डिंग का पुश्ता ढह जाने के चलते बड़े वाहन फंस गए. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग और अकादमी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर टूटे पुश्ते का मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात को सुचारू करने की कोशिश की. लगातार हो रही बारिश से कार्य करने में दिक्कतें पेश आईं. आखिरकार करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खोला गया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

वहीं, मसूरी में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यमुना पुल मार्ग पर दो स्थानों पर पहाड़ी के दरकने से NH-707A बाधित हो गया. इसके चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर एनएच विभाग ने मौके पर जेसीबी भेजकर आधा घंटे में मार्ग को खोल कर यातायात सुचारू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: उद्घाटन के इंतजार में लच्छीवाला नेचर पार्क, खूबसूरती के लिए है प्रसिद्ध

वहीं, कैंपटी पुलिस इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि रातभर से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सुबह सैंजी गांव के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से NH बंद हो गया. इसकी सूचना मिलने के आधे घंटे बाद ही जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर रोड खोल दी गयी. उन्होंने ये भी बताया कि ख्यार्सी के पास पुन: पहाड़ी से मलबा आने से रोड बंद हो गयी. वहां भी करीब 40 मिनट तक मार्ग बाधित रहा जिसे जेसीबी के माध्यम से खोल दिया गया है और यातायात को सुचारू कर दिया गया है.

भारी बारिश के कारण छावनी परिषद लंढौर के लक्ष्मण पुरी गुरुद्वारे के पास पुश्ता ढह गया, जिससे गुरुद्वारे से लक्ष्मण पुरी जाने वाला पैदल मार्ग बाधित हो गया. किसी तहर पत्थर हटाकर रास्ता पैदल चलने वालों के लिए खोला गया. वहीं, हुसैन गंज में भी पुश्ता ढहने से निचले इलाके में रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है. रोड के नीचे से पुश्ता ढहने से रोड हवा में लटक गई है, हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details