उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम ने ट्रायल के लिए मंगाई सफाई की स्पेशल गाड़ी, कुछ ही घंटों में साफ होंगी सड़कें - सफाई व्यवस्था पर लापरवाही

नगर निगम शहर में साफ सफाई को लेकर लगातार अभियान चलाते आ रहा है, लेकिन सफाई व्यवस्था को लेकर अब नगर निगम एक गाड़ी का ट्रायल करने वाला है. ट्रायल के सफल होने के बाद नगर निगम 3 या 4 गाड़ियां और मंगा सकता है.

नगर निगम ने ट्रायल के लिए मंगाई सफाई गाड़ी.

By

Published : Sep 11, 2019, 11:12 PM IST

देहरादून: राजधानी की सड़कों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम ने एक गाड़ी ट्रायल के लिए ली है. इस गाड़ी से शहर की सड़कों को साफ करने का ट्रायल किया जाएगा. यदि इस गाड़ी द्वारा साफ-सफाई को लेकर ट्रायल सफल हो जाता है तो नगर निगम 3 से 4 गाड़ियां और खरीदेगा.

इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत है कि ये कई किलोमीटर लंबी सड़कों पर सफाई कुछ ही घंटों में कर सकती है. साथ ही इस गाड़ी के बाद नगर निगम को सड़कों की साफ सफाई के लिए अधिक मैन पॉवर की आवश्यकता भी नही पड़ेगी.

नगर निगम ने ट्रायल के लिए मंगाई सफाई गाड़ी.

नगर निगम शहर में साफ सफाई को लेकर लगातार अभियान चलाते आ रहा है वहीं, अब सड़कों की साफ सफाई के लिए एक गाड़ी को ट्रायल बेस पर लाया गया है. नगर निगम में अक्सर शिकायत मिलती रहती थी कि सड़कें साफ नहीं होती हैं और कर्मचारी भी काम नहीं करते हैं. लेकिन, ये गाड़ी कई कर्मचारियों का काम अकेली ही कर सकेगी, जिससे जनता की आने वाली शिकायत भी दूर हो पाएगी. हालांकि, कुछ दिन पहले भी नगर आयुक्त ने सफाई के लिए गाड़ी मंगाई थी, लेकिन गाड़ी ट्रायल में ही फेल हो गई.

ये भी पढ़ें:डर के आगे जीतः तेलंगाना के दो दिव्यांग युवकों ने फतह की 18 हजार फीट की ऊंचाई

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता देहरादून को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. इसके तहत नगर निगम ने सफाई वाली गाड़ी ट्रायल बेस पर मंगवाई है. ज्यादा कर्मचारी भेजने के बावजूद भी इतना काम नहीं हो पाता था, लेकिन ये गाड़ी कई किलोमीटर तक की सफाई कुछ ही घंटों में कर देती है. इस गाड़ी को ट्रायल बेस के लिए मंगाया गया है. यदि गाड़ी ट्रायल में पास होती है तो जल्द ही 3 से 4 गाड़ियां मेन रोड के लिए मंगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details