उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर पलटा रेत से भरा ट्रक, कई घंटे बाधित रहा मार्ग - ईटीवी भारत

चम्बा-मसूरी मार्ग पर ट्रक पलटने से कई घंटे मार्ग बाधित रहा. जिसके कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सड़क पर पलटा रेत से भरा ट्रक

By

Published : Aug 5, 2019, 7:21 AM IST

मसूरी: चम्बा-मसूरी मार्ग पर बाटाघाट से दो किलोमीटर आगे एक रेत से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. जिससे सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सड़क पर पलटा रेत से भरा ट्रक

दरअसल, चालक किसी काम से ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर चला गया था. इसी दौरान ट्रक अचानक से चल पड़ी और कुछ दूरी पर जाकर सड़क पर पलट गई. ट्रक पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाकर मार्ग को सुचारू किया.

बता दें कि ट्रक पलटने से जानमाल की हानि नहीं हुई. वहीं, पर्यटकों का कहना था ट्रक पलटने के कारण उन्हें कई घंटों इंतजार करना पड़ा. साथ ही कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों को वापस भी लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details