देहरादूनः कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया में सात महीने से बरकरार है. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस संक्रमण की वैक्सीन के लिए प्रयास कर रहे हैं. कब तक वैक्सीन बन पाएगी, इसे लेकर भी अभी संशय है. फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिन दो बातों पर गौर करने की जरूरत है. वो है मास्क और दो गज की दूरी. हालांकि समय बीतने के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता भी कम होती जा रही है. इस बात को कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोहरा चुके हैं. इस कड़ी में रोड आश्रम नाम की एक टीम देश भ्रमण पर है, जो लोगों में कोरोना के प्रति जन-जागरुकता अभियान चला रही है.
देश के 28 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के लक्ष्य के साथ निकली ये टीम देहरादून पहुंची. जहां ईटीवी भारत संवाददाता ने इनके साथ बात की. टीम के सदस्यों का कहना है कि वे उत्तराखंड में टिहरी होते हुए गंगोत्री तक जाएंगे और प्रदेश के सीमांत इलाकों में कोरोना के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे.