देहरादून:राजधानी देहरादून में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिसमें अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. हादसों पर लगाम लगाने के लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. आंकड़े जिसकी तस्दीक कर रहे हैं.
ओवर स्पीड के कारण खून से लाल हो रही हैं राजधानी की सड़कें, पांच महीने में 67 लोगों की गई जान - सड़क हादसों का ग्राफ
देहरादून में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस के दावों के बाद भी लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं. इस साल मई माह तक में 188 सड़क दुर्घटनाओं में 67 लोगों की मौत हो चुकी है.
साल 2022 में कुल 465 सड़क दुर्घटनाओं में 126 लोगों की मौत हुई और 258 घायल हुए हैं. जिसमें 331 सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड में हुई हैं. साल 2023 मई तक कुल 188 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 67 लोगों की मौत हुई और 124 घायल हुए. 141 सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड में हुई हैं. देहरादून यातायात पुलिस हादसों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक और अभियान चलाकर कार्रवाई करती दिखती है. लेकिन दिनों-दिन लोग हादसों में अपनों को खो रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है. इसके बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पढ़ें-अल्मोड़ा के दन्या में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल
देहरादून सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य ने बताया कि यातायात पुलिस देहरादून द्वारा सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण जैसे रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना आदि पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. जिसमें मुख्य ओवर स्पीड में वाहन संचालित करने वाले 3,568 वाहन चालकों के साल 2023 में मई तक चालान किए गए हैं. साथ ही सबसे अधिक ओवर स्पीड के चालान मोहकमपुर फ्लाईओवर पर हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसों पर लगाम लगाने के लिए आगे भी अभियान चलाती रहेगी.