डोईवाला:झबरावाला गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही लोग आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं दूसरी ओर टिहरी के धनौल्टी विधानसभा के अंतर्गत कांडा जाख मोटर मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत और छह लोग घायल हो गए.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - नजदीकी अस्पताल
डोईवाला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं टिहरी में एक पिकअप हादसे का शिकार हो गया.
झबरावाला निवासी एक व्यक्ति ट्रैक्टर से पानी का टैंकर भरकर अपने भाई के घर ले जा रहा था. रास्ते में कुछ बच्चे घर के सामने रास्ते में खेल रहे थे, उनमें से एक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. बच्चा झबरावाला एक शादी में शामिल होने मौसी के घर आया था. हादसे के बाद तत्काल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-लक्सर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दर्दनाक हादसा, एक युवती की मौत, कई लोग घायल
टिहरी में पिकअप हादसा:टिहरी के धनौल्टी विधानसभा के अंतर्गत कांडा जाख मोटर मार्ग पर एक पिकअप हादसे का शिकार हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.