उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में यूपी के पर्यटकों की कार पलटी, 6 लोग घायल - mussoorie latest news today

मसूरी में गुरुवार को सड़क हादसे (road accident in mussoorie) में 6 लोग घायल हो गए. सभी पर्यटक यूपी के (Tourist injured in road accident) रहने वाले है, जो मसूरी घूमने आए थे.

road accident in mussoorie
मसूरी में यूपी के पर्यटकों की कार पलटी

By

Published : Dec 30, 2021, 8:11 PM IST

मसूरी: देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को देर रफ्तार (road accident in mussoorie) कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार (Tourist injured in road accident) थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि कार सवार सभी पर्यटक यूपी के नोएडा से मसूरी से घूमने आए थे. मसूरी में देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप के पास अचानक उनकी कार पलट गई. जिससे कार सवार चालक लल्लन कुमार, मुकेश पुत्र शत्रुघन पुर्वे (47) निवासी सेक्टर 49 नोएडा, इंदू पूर्वे पत्नी मुकेश कुमार (34), कार्तिक पुत्र मुकेश कुमार (10), मानसी पुत्री मुकेश (12) और संध्या पुत्री मुकेश (13)घायल हो गए थे.

पढ़ें-अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगी बोलेरो, पार्किंग से सीधे गंगा में जा पहुंची

मसूरी कोतवाल के मुताबिक सभी को कार से निकालकर 108 की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details