उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी पलटी, 5 घायल - सड़क हादसा

मालदेवता से सहस्त्रधारा की ओर जाते समय गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में हरियाणा के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम को दी.

हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी पलटी.

By

Published : Jun 11, 2019, 11:29 AM IST

देहरादून: राजधानी के थाना राजपुर क्षेत्र के मालदेवता रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में हरियाणा के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हरियाणा के फरीदाबाद से देहरादून घूमने आए 5 युवक कपिल, शुभम, हिमांशु, मनीष और विजय सड़क हादसे का शिकार हो गए. मालदेवता से सहस्त्रधारा की ओर जाते समय गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी के एक और नेता का निधन, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

थाना राजपुर प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि पांचों युवक हरियाणा के फरीदाबाद से घूमने आए थे. मालदेवता से सहस्त्रधारा की तरफ जाते समय गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों को गाड़ी से निकाल कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details