देहरादून: राजधानी के थाना राजपुर क्षेत्र के मालदेवता रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में हरियाणा के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हरियाणा के फरीदाबाद से देहरादून घूमने आए 5 युवक कपिल, शुभम, हिमांशु, मनीष और विजय सड़क हादसे का शिकार हो गए. मालदेवता से सहस्त्रधारा की ओर जाते समय गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्पताल भिजवाया.