उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बनी छात्र-छात्रा की मौत का कारण, डंपर चालक मौके से फरार - टॉप न्यूज

थाना पटेलनगर क्षेत्र स्थित गणेशनगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्र-छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

तेज रफ्तार बनी छात्र-छात्रा की मौत का कारण.

By

Published : May 4, 2019, 9:13 AM IST

Updated : May 4, 2019, 10:01 AM IST

देहरादून: राजधानी के थाना पटेलनगर क्षेत्र स्थित शिमलाबाई के पास तेज रफ्तार दो छात्रों की मौत का कारण बन गई. गणेशपुर हाईवे पर कार और डंपर की आमने-सामने टक्कर होने के कारण कार में बैठे ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्र-छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

तेज रफ्तार बनी छात्र-छात्रा की मौत का कारण.

थाना पटेलनगर के गणेशपुर हाईवे के समीप कार और डंपर की जोरदार भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें कार सवार छात्र- छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से डंपर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कार सवार मृतक युवक- युवती ग्राफिक एरा कॉलेज के स्टूडेंट थे. देर रात कॉलेज पार्टी से लौटते वक्त ये हादसा हो गया. नयागांव चौकी इंचार्ज जगत सिह के मुताबिक, कार की डंपर में सीधी टक्कर हुई, कार ने गलत दिशा से आकर टक्कर मारी है. पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर जांच कर रही है.

Last Updated : May 4, 2019, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details