विकासनगर:बीते देर रातहाजा दसऊ रोड पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. साथ ही घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौर हो कि बलेनो कार हादसे की सूचना जैसे ही चकराता एसडीआरएफ टीम को मिली, मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मौके पर तत्काल पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया. वहीं अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.