विकासनगरः चकराता-त्यूणी मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है. लोखंडी के पास एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में एक की इलाज के दौरान मौत हुई.
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन चकराता से कोटी-कनासर की ओर जा रही था. तभी ये वाहन लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि, 9 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढे़ंःपिंकी रावत हत्याकांडः पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी, ये थी हत्या की मुख्य वजह