उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: मैक्स और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर - बागेश्वर न्यूज

पिंडारी ग्लेशियर मोटरमार्ग पर देर रात एक मैक्स और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

max bike collision
मैक्स-बाइक की टक्कर.

By

Published : Nov 26, 2019, 7:22 PM IST

बागेश्वर: पिंडारी ग्लेशियर मोटरमार्ग पर देर रात एक मैक्स और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. वहीं, इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत झोपड़ा निवासी हरिओम देररात बागेश्वर लौट रहे थे. तभी हरसिला के पास विपरीत दिशा से आ रही मैक्स संख्या UK 02 TA 0535 से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में हरिओम के सिर पर गंभीर चोट लगी है. ऐसे में उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर भेज गया है.

पिंडारी ग्लेशियर मार्ग पर हुई दुर्घटना.

ये भी पढ़ें:भारतीय लोकतंत्र कई मौकों पर देख चुका है 'रिजॉर्ट' पॉलिटिक्स

डॉक्टरों के मुताबिक, इस हादसे में हरिओम के सिर पर गंभीर चोट आई है. ऐसे में उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details