उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराई तीन कारें, कई घायल - देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर कोहरे का कहर

देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार देर रात को तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

road accident
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 22, 2022, 10:15 AM IST

ऋषिकेश: देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर शुक्रवार देर रात तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. घायलों में दो की हालात गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में एक कार सड़क पर पलट भी गयी थी. घायलों को 108 सेवा की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां तीनों का उपचार चल रहा है.

सड़क हादसा देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर सात मोड़ के पास हुआ. बताया जा रहा है कि देर रात को घना कोहरा था. इस दौरान सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और दो कारें सात मोड़ के पास आमने-सामने से टकरा गई. इस दौरान तेज रफ्तार तीसरी कार भी दोनों कारों में जा टकराई.

पढ़ें-धुमाकोट में गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी टेंपो ट्रैवलर, तीन की मौत, 18 घायल

टक्कर लगने के बाद तीसरी कार सड़क पर ही पलट गई. कार में फंसे लोग जैसे-तैसे बाहर निकले. हादसे की सूचना मिलते ही 108 सेवा भी मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल लेकर गई. दुर्घटना में आल्टो सवार अमन कंडवाल (25 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी विकास मार्ग पौड़ी, उसका चचेरा भाई अनिकेत कंडवाल (26) पुत्र उत्तम सिंह और दूसरे वाहन में सवार शरण सिंह (25) पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर नौ गंगा नगर ऋषिकेश घायल हो हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details